
लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के एस.बी.एन. इंटर कॉलेज, रघुनाथ खेड़ा, में बृहस्पतिवार, को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कॉलेज प्रबंधक के तत्वावधान में प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के सहयोग से लगाया जा रहा है।इस शिविर में प्रसाद इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आमजन के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को निःशुल्क जांच, ऑपरेशन एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।शिविर का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।कॉलेज प्रबंधन ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों, ग्रामवासियों व जरूरतमंदों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं।इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है ताकि समय रहते बीमारी की पहचान और उचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके।