अमेठी जनपद की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 43/25, धारा 87 व 137(2) BNS के अंतर्गत दर्ज अपहरण के मामले में अपहृता सोनी (उम्र 17 वर्ष) को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही इस प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की विवेचना कर रहे जांच अधिकारी द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ पीड़िता का परिवार राहत की सांस ले रहा है, बल्कि क्षेत्रीय जनता में भी विश्वास बढ़ा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि इसी तरह अपराधियों पर लगाम कसी जाती रहेगी।
