पुलिस जांच में खुली पोल तो महिला ने बताया कि बहकावे में आकर लगाया था आरोप
ग्रामीणों की मांग: षड्यंत्र करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई?
लखनऊ। इलाके की एक महिला अपने दो परिचितों के साथ शराब पिया। फिर, बाइक से घर जा रही थी, रास्ते में बाइक से गिरने के बाद वह चोटिल हो गयी। जिसके बाद वह सीधा निगोहां थाने पहुँची और गैंगरेप की बात कहने लगी। जिसके बाद,पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मौके पर जांच करने पहुंची तो पता चला कि मामला फर्जी। पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की तो महिला टूट गई और बताया कि उसके साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई। अपने आप को फँसता देख महिला ने बताया कि, उसको बहकाया गया है। वहीं लोगों में महिला के प्रति काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी महिला जब निर्दोषों को फसाने के लिए षड्यंत्र रच रही है तो पुलिस ने उसे पर कार्रवाई क्यों नहीं की? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला निगोहा बाजार गैस सिलेंडर भरवाने के लिए आई थी। उनके साथ उनके दो परिचित लोग भी थे। जब गैस नहीं मिली तो वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में तीनों लोगों ने शराब खरीद और एक प्लाटिंग कंपनी में बैठकर शराब पी। फिर तीनों बाइक पर बैठे और गांव के लिए जैसे ही उनकी बाइक एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो महिला बाइक से गिर गई और चोटिल हो गई। इसी से नाराज होकर महिला निगोहा थाने पहुंची और अपने ऊपर गैंगरेप जैसी रंगीन वारदात करने का आरोप लगाकर मामले की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर जांच करने के लिए गई तो पता चला कि वहां मामला कुछ ही है। फिर पुलिस ने इस महिला से कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया तो बताया कि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है जो लोग उसके साथ थे उनको फसाने के लिए उसने गैंगरेप का आरोप लगाया था। वहीं लोगों की मांग है कि,जब आरोपी महिला परिचितों को फसाने के लिए झूठी कहानी रचना स्वीकार कर रही है तो पुलिस ने महिला पर कार्रवाई क्यों नहीं की ? यही नहीं, जब महिला के आरोप सफल नही हुए तो अपने बचाव में महिला ने लोगों के बहकावे में आकर तहरीर देने की बात कही। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
