(मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती बीमार पत्नी के इलाज के लिये उन्नाव स्थित घर से पैसे लेकर लौट रहे मजदूर की दुर्घटना में थमी सांसे,मचा कोहराम)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती पत्नी के इलाज के लिये पैसो की व्यवस्था कर बुद्ववार को बाइक से उन्नाव स्थित घर से लौट रहे मजदूर की धनुवासाढ गांव के पास ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र के द्विगपालखेड़ा गांव निवासी राकेश रावत ने बताया उसकी बहू आरती को डेगूं हो गया था,जिसका इलाज मोहनलालगंज के महेशखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था,बहू को डिस्चार्ज कराने के लिये पैसे लेने के लिये बेटा अवधेश(23वर्ष) घर आया था,जहां से बुद्ववार की दोपहर पैसे लेकर बाइक से अस्पताल के लिये निकला था,लेकिन वहा पहुंचने से पहले ही धनुवासाढ के अंधे मोड़ के पास ईट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बेटे अवधेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला।ग्रामीणो से जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजने के साथ ही परिजनो को घटना की सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पिता राकेश की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।