दबंगो ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडो से पीटा,एक की हालत गम्भीर
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुजेहरा मजरा बहादुरखेड़ा निवासी साजन ने बताया बीते मगंलवार को रजिंश को लेकर पड़ोसी धर्मेन्द्र,मदन अपने पिता मुनेश्वर,अर्जुन,सचिन,कपिल निवासी कुशभिटा थाना नगराम समेत 10-12अज्ञात लोगो के साथ मिलकर लाठी-डंडो से लैस होकर उसके घर में घुस आये ओर गाली-गालौज करते हुये पिता श्रवन,मां कमलेश, बहन ममता ओर पत्नी शोभा की लाठी-डंडो व लात घूसो से पिटाई कर पिता श्रवन को मरणासन्न करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये सभी आरोपी मौके से भाग निकलें। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल परिजनो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने पिता श्रवन की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर छ:नामजद समेत 10-12अज्ञात के विरूद्व गैर इरादन हत्या के प्रयास,बलवा,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।