
लखनऊ। शुक्रवार को तहसील परिसर में आयोजित जनतादर्शन सह विशेष समाधान दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने हेतु खुला शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।इनमें से 70 प्रार्थना पत्र खतौनी में प्रविष्टि, 4 त्रुटिपूर्ण इन्द्रराज, तथा 11 आवेदन मेडबंदी एवं सीमांकन से संबंधित थे। अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही 5 मामलों का तत्काल निस्तारण कराया, जबकि 35 खतौनी प्रविष्टि के प्रकरणों का समाधान मात्र 4 घंटे के भीतर कर दिया गया।
इस विशेष समाधान दिवस की एक प्रमुख उपलब्धि रही महिला आवेदक संगीता देवी निवासी सैय्यद बाड़ा नगराम के मामले में अधिकारियों ने तत्काल अमलदरामद कराकर निस्तारित किया।जनतादर्शन के इस आयोजन ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को सशक्त करने का कार्य किया, साथ ही यह सुनिश्चित किया कि आम जन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो।