
लखनऊ। निगोहां पुलिस ने चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को मोबाइल व नकदी सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन और थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें विवेचक अमित कुमार वर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को निगोहां बाजार स्थित एक घर पर रखा एंड्राइड मोबाइल फोन और उसके कवर में रखे पांच हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में पीड़िता प्रीति बाजपेयी पत्नी योगेश बाजपेयी, निवासी निगोहां, ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तहत पंजीकृत किया। निगोहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच प्रारंभ की। विवेचक अमित कुमार वर्मा ने तकनीकी साक्ष्यों व मोबाइल सर्विलांस की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान बाइस वर्षीय सुनिल तिवारी पुत्र जंगबहादुर निवासी पुरानगंज टोली, थाना शिवगढ़, रायबरेली के रूप में हुई। गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को दीपांशु जनरल स्टोर, हरिहरखेड़ा, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी सुनिल तिवारी वही आरोपी है, जो करीब दो माह पूर्व निगोहां कस्बे में एक महिला पत्रकार के घर हुई चोरी में भी संदिग्ध था। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी बनाए रखी थी। इस कार्रवाई में निगोहां थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी और विवेचक अमित कुमार वर्मा की तत्परता और समर्पण से यह सफलता हाथ लगी। निगोहां क्षेत्र की जनता ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है।