
एक साल पहले कटरा बक्कास में की गई थी फर्जी रजिस्ट्री, नकली गवाह बनकर की थी धोखाधड़ी………
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे रजिस्ट्री कराने के एक पुराने मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी एक साल पहले कटरा बक्कास स्थित कीमती जमीन की फर्जी रजिस्ट्री में गवाह बने थे। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को जेल भेज चुकी है, जबकि एक अन्य की तलाश अभी जारी है।फर्जीवाड़े की यह कार्रवाई एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस मामले की गहन जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पीड़ित मुन्ना निवासी कटरा बक्कास थाना सुसुंडा, जनपद बाराबंकी की लिखित शिकायत पर बीते 28 फरवरी मोहनलालगंज पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया था। पीड़ित द्वारा की गई शिकायत में कहा गया था कि एक गिरोह ने बेशकीमती ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई है। मामले में रजिस्ट्री गवाह बने दो व्यक्तियों सत्यनारायण पुत्र स्व. गया प्रसाद निवासी हसनपुर खेड़ा, थाना गोसाईगंज, लखनऊ और रेशम कुमार पुत्र स्व. मायाराम निवासी बबलू साई खेड़ा, थाना लोनीकटरा, बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में आरोपी सुरेश मोहम्मद पुत्र मुन्तल निवासी घंडी, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी को बीते 21 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़े गए आरोपियों ने बीते 16 अप्रैल 2024 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कर ज़मीन की बिक्री की योजना बनाई थी।मोहनलालगंज पुलिस की विवेचना में स्पष्ट हुआ कि सुरेश मोहम्मद ने फर्जी नाम से खुद को किसान दर्शाकर बेशकीमती भूमि की बिक्री की थी। इस फर्जी रजिस्ट्री को वैध दिखाने के लिए सत्यनारायण और रेशम कुमार को गवाह बनाया गया था। दस्तावेजों की पुष्टि और गवाहों की भूमिका सामने आने पर मोहनलालगंज पुलिस ने दोनों गवाहों को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।स्थानीय जनमानस व जागरूक नागरिकों ने इस त्वरित पुलिस कार्रवाई की सराहना की है।