
विधायक ने गोवंशों को कराया गुड़-चना, जल्द लगेगी सोलर लाइट……
नगराम/लखनऊ।मोहनलालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के समेसी गांव स्थित गौशाला में शुक्रवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत, एडीओ पंचायत अशोक यादव, ग्राम प्रधान अशोक कुमार रावत, एपीओ मनरेगा, ग्राम सचिव सहित कई ग्रामीणजन और गोपालक उपस्थित रहे।विधायक अमरेश रावत ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और गोशाला में मौजूद गोवंशीय पशुओं को अपने हाथों से गुड़, चना और केले खिलाए। उन्होंने कहा कि पशुओं की सेवा ही सच्चा धर्म है, और गौशालाएं ग्रामीण संस्कृति की आत्मा हैं। विधायक ने मौके पर ही घोषणा की कि गौशाला में शीघ्र ही सोलर पैनल लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे रात्रि के समय भी पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो सके।
वृक्षारोपण के दौरान पाकड़, बरगद, आम, शीशम सहित कई छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। विधायक ने गोपालकों से वृक्षों की समुचित देखभाल करने का आह्वान किया और कहा कि वृक्षों से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि ये पशुओं को गर्मी से राहत भी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। एडीओ पंचायत अशोक यादव ने बताया कि यह अभियान एक जनांदोलन का रूप ले चुका है और सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पौधरोपण किया जाए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक रावत व ग्राम पंचायत टीम द्वारा समेसी गौशाला में बेहतर प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई।