
पुलिस की तत्परता से हुआ त्वरित एक्शन, पीड़ित परिवार को मिला न्याय का भरोसा…..
मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतीखेड़ा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट की एक गंभीर घटना में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रेनू पत्नी रामू निवासी जैतीखेड़ा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही गया प्रसाद, गणेश प्रसाद (दोनों पुत्र स्व. अंगनू प्रसाद), कृष्ण पुत्र गया प्रसाद, कुसुम पत्नी गया प्रसाद और चंद्र किरण पत्नी गणेश ने मिलकर उसके पति रामू और देवर दिनेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता की तहरीर के आधार पर गया प्रसाद और गणेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। पुलिस द्वारा घायलों को चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराई गई है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।