
सिंहपुर, अमेठी।प्राथमिक विद्यालय चिलौली प्रथम से स्थानांतरित होकर प्राथमिक विद्यालय जलाल दुबे में तैनात की गई शिक्षिका श्रीमती प्रीति त्रिपाठी को चार्ज ट्रांसफर के दौरान भारी मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के तहत जब श्रीमती प्रीति त्रिपाठी विद्यालय पहुंचीं, तो सहायक अध्यापक सुमन यादव ने न सिर्फ चार्ज लेने से इनकार कर दिया, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया और मारपीट पर उतारू हो गईं।स्थिति को बिगड़ता देख और किसी अपमानजनक स्थिति से निपटने हेतु श्रीमती प्रीति त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान और अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जयलाल दुबे के इंचार्ज हेडमास्टर श्री सिद्धार्थ द्विवेदी को भी अवगत कराया। मौके पर सभी के पहुंचने पर भी सुमन यादव का व्यवहार आक्रामक बना रहा। उन्होंने चार्ज न लेने की बात दोहराई और इस दौरान वीडियो बनाने का प्रयास किया गया।विवाद इतना बढ़ गया कि सुमन यादव के भाई राहुल यादव ने भी हस्तक्षेप करते हुए हेडमास्टर श्री सिद्धार्थ द्विवेदी को फोन पर धमकी भरे लहजे में कहा – “तुम्हें नौकरी करना सिखा दूंगा।”पूरे घटनाक्रम से स्कूल वातावरण में भय और तनाव का माहौल बन गया है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।