
*तिलोई,अमेठी*विकास खंड सिंहपुर मुख्यालय पर स्थित राजकीय हाई स्कूल सिंहपुर, वर्ष 2010-11 से संचालित हो रहा है। लेकिन 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बावजूद यह विद्यालय अभी तक इंटरमीडिएट स्तर पर उच्चीकृत नहीं हो सका है। विभागीय लापरवाही के चलते हर साल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।गौरतलब है कि सिंहपुर क्षेत्र से करीब छह किलोमीटर के दायरे में कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अंचल के किसान, मजदूर एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को या तो पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या फिर महंगे निजी संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता है, जो उनकी आर्थिक स्थिति के अनुकूल नहीं होता।स्थानीय नागरिक विनय दीक्षित, अशोक निर्मल, राजेश विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान श्रीचंद चौरसिया, तथा प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश गौतम ने शासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि राजकीय हाई स्कूल सिंहपुर को तत्काल प्रभाव से इंटरमीडिएट विद्यालय में उच्चीकृत किया जाए, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही 11वीं और 12वीं की शिक्षा सुलभ हो सके।हर वर्ष 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आगे की पढ़ाई को लेकर चिंता सताने लगती है। पढ़ाई बीच में छूटने से बेटियों की शिक्षा विशेष रूप से प्रभावित होती है, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी है कि जैसे ही शासन से उच्चीकरण संबंधी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, विद्यालय को इंटरमीडिएट स्तर पर उच्चीकृत करने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाएगी।