
तिलोई (अमेठी)*श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही अमेठी जनपद में भोलेनाथ के भक्तों का जोश चरम पर है। रविवार को तिलोई तहसील क्षेत्र के विकासखंड बहादुरपुर से 151 कांवड़ियों का पहला जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) के लिए रवाना हुआ। यह जत्था जायस रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा वाराणसी होते हुए सुल्तानगंज के लिए निकला, जहां से कांवड़िए गंगाजल लेकर लगभग 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा को जल अर्पित करेंगे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कांवड़ियों को हरी झंडी दिखाकर उनकी यात्रा का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में प्ले ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित अनेक गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे।यात्रा से पहले श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद भक्तगण डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे।प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती, आवश्यक चिकित्सा सुविधा, और जलपान व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन समिति की ओर से कांवड़ियों को यात्रा किट और मार्गदर्शक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।हर साल की तरह इस बार भी सावन के पवित्र माह में बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ाने की यह पारंपरिक यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हो चुकी है। आयोजकों ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में अमेठी से कई और जत्थे देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे।