
मुसाफिरखाना,अमेठी*पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे चुल्लू गांव निवासी अमित कुमार कश्यप (22) की रविवार दोपहर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मुसाफिरखाना ब्लॉक के मुबारकपुर स्थित बरना गांव में हुआ, जहां वह दिहाड़ी मजदूरी के लिए गया था। कार्य के दौरान अमित 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।अमित अपने पिता सोहन कश्यप की दो संतानों में सबसे छोटा था और परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। छह महीने पहले ही उसका विवाह गायत्री से हुआ था, लेकिन एक नया जीवन शुरू करने के सपने के साथ शुरू हुई यह कहानी अचानक मौत की खबर में बदल गई।हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमित के बड़े भाई कुमार कश्यप भाई की असमय मौत से सदमे में हैं। पिता सोहन कश्यप बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचे हैं।परिवार ने अब तक मृतक की पत्नी और मां को मौत की सूचना नहीं दी है, डर है कि वे यह सदमा नहीं सह पाएंगी।यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही और मजदूरों की सुरक्षा में अनदेखी को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्य स्थल पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था और न ही लाइन को बंद कराया गया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।