
गौरीगंज (अमेठी)।जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आज मऊ स्थित अपने निज निवास पर “जन चौपाल” का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं एवं शिकायतें साझा कीं।विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनचौपाल में वृद्धावस्था पेंशन, राशन वितरण, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाएं एवं राजस्व संबंधित कई मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए, जिन पर विधायक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।राकेश प्रताप सिंह ने कहा,”जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म है। जनता की आवाज़ ही मेरी प्राथमिकता है और उनका समाधान ही मेरी ज़िम्मेदारी है।”जन चौपाल के दौरान सामाजिक समरसता का वातावरण देखने को मिला। जनहित में विधायक द्वारा चलाया जा रहा यह संवादात्मक अभियान लोगों के बीच विश्वास का प्रतीक बनता जा रहा है।