
तिलोई (अमेठी)।उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व तिलोई विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आज अपने तिलोई स्थित निज आवास (राजभवन) पर जनसुनवाई की।इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए आमजन से मुलाकात कर उन्होंने उनकी शिकायतें और समस्याएं सुनीं, और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश भी दिए।राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा, “जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। समस्याओं को सुनना ही नहीं, बल्कि उनका त्वरित समाधान कराना ही सच्ची जनसेवा है।”जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया और अपने क्षेत्रीय, प्रशासनिक और व्यक्तिगत समस्याओं को उनके समक्ष रखा। सभी को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन के माध्यम से हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए।जनसंपर्क कार्यक्रम में तिलोई विधानसभा के कई प्रमुख कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।