लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के वरिष्ठ युवा समाजसेवी अनमोल तिवारी ने निगोहां कस्बे स्थित क्लासिक रेस्टोरेंट में निगोहां प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के जल्द गठन की बधाई दी और सभी पत्रकार बंधुओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
बैठक के दौरान अनमोल तिवारी ने पत्रकारों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की और कहा कि पत्रकारिता न केवल समाज की आवाज बनती है, बल्कि यह नागरिकों के अधिकारों की रक्षा में भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि निगोहां प्रेस क्लब का गठन क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।तिवारी ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका काम कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है, फिर भी वे हमेशा समाज के मुद्दों को उजागर करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस सम्मान समारोह में क्लब के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और सभी पत्रकार बंधुओं को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।बैठक में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और सफाई की स्थिति। अनमोल तिवारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए सभी से सामूहिक प्रयास करने की अपील की और कहा कि समाज की प्रगति में सबका योगदान महत्वपूर्ण है। इस मौके पर निगोहां प्रेस क्लब संरक्षक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह चौहान, महामंत्री प्रदीप द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला, अवनीश पांडे, अनुराग तिवारी, प्रशांत त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, मुकेश मिश्रा, सुनील गुप्ता, उमेश गुप्ता, सुजीत गुप्ता, आरिफ खान आरिफ, मंसूरी शेर खान, समाजसेवी समर यादव, सौरभ सिंह, हिमांशु रावत, मोइन खान, उमेश शर्मा करण रावत सहित क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
