लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के नंदौली गांव के निवासी असफाक खां पुत्र असफाक खां बीते सोमवार की शाम अपनी ससुराल जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत उन्हें संभाला और आनन-फानन में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।हादसे की खबर मिलते ही पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल असफाक खां के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
