निगोहां के उतरावा गांव में गाटा संख्या 2049/2051 की जमीन को किया जा रहा था समतल…..निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावा गांव में बीते सोमवार को अज्ञात प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई। गाटा संख्या 2049/2051 पर स्थित जमीन को जेसीबी मशीन द्वारा समतल कर प्लॉटिंग की तैयारी की जा रही थी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्य पर आपत्ति जताई। शुरू में कब्जा करने वालों ने विभाग को गुमराह करने की कोशिश की और जमीन को राजस्व विभाग की बताने लगे। हालांकि जब वन रेंजर अभिषेक चौधरी ने तहकीकात कर राजस्व विभाग के लेखपाल से रिकॉर्ड की पुष्टि की तो स्पष्ट हुआ कि यह जमीन वन विभाग के नाम दर्ज है।जैसे ही विभागीय कागज सामने आए, मौके पर मौजूद प्रॉपर्टी डीलर और मजदूर काम छोड़कर भाग निकले। वन रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि भूमि पर अवैध कब्जे की यह गंभीर कोशिश थी और विभाग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जमीन पर पहले भी कब्जे की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन इस बार विभाग की तत्परता से यह प्रयास विफल हो गया।
