अमेठी जिले के सिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डांगी बरवलिया में तैनात शिक्षक तनवीर अहमद (पुत्र एजाज अहमद, निवासी ग्राम इन्हौना, तहसील तिलोई, जनपद अमेठी) के विरुद्ध गंभीर आरोप सामने आए हैं। शिकायत में बताया गया कि वे विद्यालय नहीं आते और नियमित रूप से इन्हौना चौराहे पर स्थित हमसफर फ्यूल स्टेशन पर काम करते हैं, जहां उन्हें ₹10,000 प्रति माह वेतन भी दिया जाता है।इस शिकायत को लेकर स्थानीय नागरिक राजेश कुमार मौर्य (पुत्र जयदेव प्रसाद, निवासी इन्हौना) द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम तिवारी ने स्वयं विद्यालय का तत्काल निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात श्री तिवारी ने बताया—> “निरीक्षण के समय शिक्षक तनवीर अहमद विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। उनकी ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज नहीं थी। शिकायत सत्य पाई गई है, जिस पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।”
