पेड़ की छंटाई के दौरान लटकती रस्सी में फंसा बाइक सवार, मौके पर मौत….
पीजीआई।लखनऊ,नगर निगम की लापरवाही एक युवक की दर्दनाक मौत का कारण बन गई। मंगलवार दोपहर पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन योजना सेक्टर-9 के मामा चौराहे के पास पेड़ों की छंटाई के दौरान एक बाइक सवार युवक हवा में लटक रही रस्सी में उलझ गया। गला फंसने के चलते वह सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान 27 वर्षीय अनुज कश्यप निवासी गोपालखेड़ा, मोहनलालगंज के रूप में हुई है। वह फ्लिपकार्ट मिनट कंपनी में कार्यरत था और रोज़ की तरह ड्यूटी पर जा रहा था। हादसे के वक्त पेड़ की कटाई का काम चल रहा था, लेकिन मौके पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया था।स्थानीय लोगों के अनुसार, पेड़ से बंधी रस्सी लापरवाही से सड़क के ऊपर लटक रही थी। अनुज उसी में फंस गया और असंतुलित होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर मिलते ही अनुज के घर में कोहराम मच गया। मां सुमन देवी, बड़े भाई सोनू, छोटे भाई दीपक और बहन गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का भरण-पोषण करने वाला अनुज ही था। उसके पिता छेदालाल की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।लोगों में आक्रोश, निगम के खिलाफ नारेबाजी…..हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीजीआई थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से नगर निगम कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
