निगोहां थाने के गेट के सामने हुआ हादसा, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा……
निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र थाना गेट के पास तेज रफ्तार मारुति सुजुकी कार ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बीते बीते मंगलवार की शाम के समय हुआ था पीड़ित ने सोमवार को निगोहां थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित घायल हुए अमृत लाल निवासी थाना गाजीपुर, लखनऊ पूर्वी, अपनी मोटरसाइकिल से भोजन करने के लिए होटल जा रहे थे। तभी निगोहां थाना गेट के सामने पीछे से आ रही मारुति सुजुकी कार यू पी 32 एल डब्लू 3080 के अज्ञात चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीड़ित सड़क पर गिर पड़ा और कार का पहिया उसके पैर और शरीर के ऊपर से चढ़ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर निगोहां पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार व अनियंत्रित टेम्पो चालकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा। पुलिस से मांग की जा रही है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
