
लखनऊ। नगराम क्षेत्र के अनैया खरगापुर निवासी समाजसेवी पंडित पवन कुमार की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई , इस अवसर पर शांति पाठ के साथ पवन कुमार के पुत्र अमरेंद्र भारद्वाज समेत समस्त भारद्वाज परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि समाज सेवा में पवन कुमार का बहुमूल्य योगदान रहा है , उनके ही पद चिन्हों पर उनके बेटे अमरेन्द्र भारद्वाज खरे उतरे हैं और समाज सेवा के लिए अग्रसर माने जाते हैं। वह चाहे स्वर्ण समाज का हो या चाहे दलित परिवार से हो हर प्रकार से सहयोग करते हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद कौशल किशोर , भाजपा विधायक अमरेश रावत , पूर्व विधायक अमरीश रावत , जिला अध्यक्ष कांग्रेस रुद्र दमन सिंह , राम बहादुर रावत, गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख डिंपल वर्मा , मनीष त्रिपाठी अतुल प्रताप सिंह राजेश द्विवेदी , पतंजलि योग समिति गंगागंज अध्यक्ष नागेश वर्मा, शंभू नाथ पांडेय साथ में क्षेत्र के प्रधान अशोक रावत, सुनील पटेल , सूर्य कुमार द्विवेदी, वीरेन्द्र शंकर मिश्रा, अविचल शुक्ला , अमरेंद्र यादव , नवनीत सिंह समेत निगोहा पत्रकार क्लब के कई पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद पाया।