
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहां पर मौजूद राहगीरों द्वारा। पुलिस को सूचना दी गई कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा है।सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। मृतका की 40 वर्षीय पहचान सुनीता पुत्री बंशीराम, निवासी डांडा सिकंदरपुर के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच के बाद शव को विधिक कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया।घटना की जानकारी जब सुनीता के परिजनों को दी गई, तो उन्होंने शव लेने से साफ इनकार कर दिया। बताया गया कि मृतका सुनीता करीब पांच वर्ष पूर्व अपने ससुराल से एक व्यक्ति संतराम के साथ चली गई थी। इस कारण परिवारजन उससे नाखुश थे और लंबे समय से उससे कोई संपर्क नहीं था। पिता बंसीलाल, माता और तीनों भाइयों को पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शव लेने से मना कर दिया।ऐसे में पुलिस ने सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अंतिम दायित्व निभाया। पूरी जिम्मेदारी लेते हुए और हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए मृतका सुनीता का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कराया गया।स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस संवेदनशील और मानवीय कार्य की सराहना की है। यह घटना जहां एक और पारिवारिक रिश्तों में गहराते मनमुटाव की झलक देती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के मानवीय चेहरे को भी उजागर करती है।