
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-9 में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा निवासी युवक अनुज की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों की पहल पर मृतक परिवार को तत्काल चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, जिसके बाद जाम हटवाकर स्थिति सामान्य कराई गई।मौके पर एसीपी रजनीश वर्मा, एसडीएम अंकित शुक्ला, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व नगर निगम के जोनल अधिकारी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर स्थिति संभाली और निगम की ओर से चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही पांच लाख की अतिरिक्त सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से संस्तुति भेजी गई है।नगर निगम ने डूडा योजना के तहत पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि परिवार रोजगार की मांग करता है, तो योग्यता के आधार पर नौकरी की व्यवस्था भी की जाएगी।नगर निगम के अनुसार मंगलवार को उद्यान विभाग की टीम क्षेत्र में वृक्षों की छंटाई कर रही थी। यह कार्य स्थानीय नागरिकों की शिकायत के आधार पर किया जा रहा था और मौके पर बैरिकेडिंग व सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। इसी दौरान अनुज की बाइक लगभग 50 मीटर पहले फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।नगर निगम ने दिखाई संवेदनशीलता, मुकदमा भी दर्ज नगर निगम के अधिकारियों अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, उद्यान अधीक्षक शशिकांत शशि, और जोनल अधिकारी अजीत राय ने अनुज के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और सहायता की प्रक्रिया पूरी की।वहीं, पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में नगर निगम के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस दुखद घटना के बाद नगर निगम लखनऊ द्वारा दिखाई गई त्वरित मानवीय संवेदनशीलता और सहायता की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। निगम ने स्पष्ट किया है कि घटना में विभागीय लापरवाही नहीं थी, फिर भी मानवता के नाते परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है।