
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। वर्षों से खोए फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह सराहनीय कार्य किया गया। इस कार्रवाई को आरक्षी रवि सिंह ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अंजाम दिया।मोबाइल फोन सुपुर्दगी के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने सभी फोन उनके असली मालिकों को विधिवत प्रक्रिया के तहत सौंपे।पुलिस का कहना है कि गुमशुदा मोबाइल की तलाश के लिए लगातार प्रयास किया गया। सर्विलांस, IMEI ट्रैकिंग और साइबर सेल की मदद से मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसके आधार पर 12 फोन अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए।फोन पाकर लोगों ने मोहनलालगंज पुलिस की ईमानदारी और मेहनत की सराहना की। पुलिस ने भी आम जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम हो जाने की स्थिति में तत्काल स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।इस तरह की जिम्मेदार और जनहितकारी पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हो रहा है।