
लखनऊ। दिव्यांगजनों के अधिकार और समस्याओं को लेकर मोहनलालगंज तहसील में बुधवार को दिव्यांग विकास सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर किए जा रहे इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया।बुधवार दोपहर, एसडीएम अंकित शुक्ला और एसीपी रजनीश वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। दोनों अधिकारियों ने दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।प्रशासन की पहल पर प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई गई। इस मौके पर एक सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जहां अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच सहयोगात्मक संवाद हुआ।अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि बुधवार को तहसील परिसर में एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें दिव्यांग विकास सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस बैठक में उनकी सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और संभावित समाधान निकाला जाएगा।दिव्यांग विकास सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि बुधवार की बैठक में उन्हें ठोस परिणाम मिलेंगे। दिव्यांग विकास समिति की प्रमुख मांगेदिव्यांगों के लिए पेंशन में सुधार रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता स्थानीय सरकारी कार्यालयों में सुगम प्रवेश की व्यवस्था मेडिकल प्रमाणपत्र प्रक्रिया में पारदर्शिता इस प्रदर्शन ने एक बार फिर दिव्यांगजनों की समस्याओं को सार्वजनिक मंच पर लाकर खड़ा किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बुधवार को होने वाली बैठक में प्रशासन उनके लिए क्या कदम उठाता है।