
श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण, छात्रों ने अपनी मां के नाम लगाए पौधे..
लखनऊ।मोहनलालगंज के विन्दौआ स्थित श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक विशेष और भावनात्मक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम एक पेड़ मां के नाम रखी गई, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों के दिलों को छू लिया।कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ अपनी मां के सम्मान में एक-एक पौधा लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, बल्कि अपनी भावनाओं को हरियाली के माध्यम से प्रकट किया। पौधारोपण करते समय कई विद्यार्थियों की आंखें नम थीं, वहीं कुछ छात्रों ने अपनी मां की तस्वीर लेकर पेड़ लगाया, जिससे माहौल अत्यंत भावुक हो उठा।कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्री प्रकाश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण किया। दोनों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ का विचार न केवल अनूठा बताया बल्कि इसे सामाजिक चेतना की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।डॉ. श्री प्रकाश ने कहा,वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। जब हम इन्हें अपनी मां के नाम समर्पित करते हैं, तो यह केवल पौधा नहीं रहता, यह एक भावना, एक कृतज्ञता का प्रतीक बन जाता है। छात्रों की यह भागीदारी समाज के लिए भी प्रेरणादायी है।कार्यक्रम अधिकारी अर्चना सिंह ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य ही सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से छात्र भावनात्मक रूप से भी जुड़ रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया और नीम, अमलतास, गुड़हल, अर्जुन, अमरूद, सहजन, बेल, आंवला जैसे पौधे लगाए गए। साथ ही, कॉलेज परिसर में लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख के लिए छात्रों की एक टीम गठित की गई है, जो इनके संरक्षण और विकास की निगरानी करेगी।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।पर्यावरण और भावनाओं के संगम से सजा यह आयोजन न सिर्फ कॉलेज परिसर को हरा-भरा करेगा, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में भी हरियाली और संवेदनशीलता भरने का काम करेगा।