
समाचार पत्रों में खबर छपते ही हरकत में आया परिवहन विभाग जल्द शुरू होगी कार्यवाही……
मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज बस स्टेशन पर अवैध कब्जे और रसूखदारों की मनमानी को लेकर बीते मंगलवार को समाचार पत्रों में छपी खबर का असर देखने को मिला है। समाचार पत्रों में खबर छपते ही परिवहन विभाग हरकत में आ गया है और अब इस गंभीर समस्या को लेकर कार्रवाई की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।बस स्टेशन परिसर में लंबे समय से आसपास के ठेकेदारों व कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा निजी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती थीं, जिससे बसों की आवाजाही बाधित हो रही थी। इसके विरोध पर निगम कर्मचारियों को न सिर्फ अपशब्द कहे जाते थे बल्कि उन्हें खुलेआम धमकाया भी जाता था। यही नहीं, इन अवैध पार्किंगों के चलते यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था।मंगलवार को प्रमुख समाचार पत्रों में यह मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस स्टेशन की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। अब मोहनलालगंज बस स्टेशन को पुनः सुव्यवस्थित और यात्री हितों के अनुरूप बनाने की पहल शुरू हो चुकी है।परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस स्टेशन पर निगम की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अवैध नियंत्रण स्वीकार नहीं किया जाएगा। जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई की खबर सुनते ही स्थानीय जनता व यात्रियों में संतोष की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि यदि यह कार्रवाई पहले हो जाती तो रोजाना की परेशानी से बचा जा सकता था। अब उन्हें उम्मीद है कि विभाग की सक्रियता से बस स्टेशन जल्द ही अतिक्रमणमुक्त होकर सुचारु संचालन में आ जाएगा।परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उपनगरी डिपो जगदीश प्रसाद ने बताया है कि अब से यदि किसी रसूखदार या निजी व्यक्ति द्वारा बस स्टेशन की सार्वजनिक संपत्ति पर अनधिकृत नियंत्रण या पार्किंग की कोशिश की गई, तो तत्काल प्रभाव से कठोर कदम उठाए जाएंगे।