
मोहनलालगंज।लखनऊ, बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। तहसील परिसर के पीछे बने लेखपालों के कार्यालयों के बाहर भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे न सिर्फ फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि राजस्वकर्मियों का कार्य भी ठप हो गया है।बारिश के बाद लेखपालों के कार्यालयों के बाहर पानी भर जाने से फरियादियों को अपने जरूरी मामलों को लेकर दफ्तर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। वहीं, कई लेखपाल पानी में फंसे होने के कारण अपने कक्षों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल संघ के महामंत्री के कक्ष के बाहर तक पानी भर चुका है, जिससे विभागीय कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।वकील और किसान भी बेहाल……..तहसील परिसर में आने वाले वकीलों और किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों को पानी में से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी फाइलें और जरूरी दस्तावेज भी खराब हो रहे हैं। शिकायतों के बावजूद जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।प्रशासन के दावों की खुली पोल……तहसील प्रशासन द्वारा नियमित सफाई और जल निकासी के पुख्ता इंतजाम के दावों की सच्चाई इस बारिश ने उजागर कर दी है। मामूली बारिश में ही परिसर में जलभराव हो जाना, इस बात का संकेत है कि वर्षों से इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं ढूंढा गया है।राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित तहसील में आने वाले आमजन ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से जलनिकासी की व्यवस्था कराए और परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करे। अन्यथा, यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो आगामी दिनों में तहसील का सामान्य कार्य पूरी तरह से ठप हो सकता है।हर साल यही हाल होता है, थोड़ी सी बारिश होते ही पानी भर जाता है। न कोई सुनवाई होती है और न समाधान एक वकील ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा।अब देखना यह होगा कि तहसील प्रशासन इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करता है या फिर यह जलभराव फरियादियों और कर्मचारियों की रोजमर्रा की परेशानी बना रहेगा।