
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी की साजिश रच रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीते मंगलवार को जब नगराम पुलिस टीम शराब ठेके के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेवाजखेड़ा गांव के पास जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक बैल को बांधकर मौजूद हैं और गौकशी की तैयारी में लगे हैं। मुखबिर द्वारा मिली के आधार पर नगराम पुलिस तत्काल हरकत में आई और बताई गई लोकेशन पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने देखा कि एक बैल को पेड़ से रस्सी के सहारे बांधा गया था और उसके पास 5-6 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही सभी आरोपित भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि चार अन्य अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर मोटरसाइकिल व पैदल मार्ग से फरार हो गए। नगराम पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम जीशान पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी 163/335 मौलवीगंज, चिकमंडी, थाना अमीनाबाद, लखनऊ दूसरा मोहम्मद समीर कुरैशी पुत्र युनुस कुरैशी, निवासी फतेहगंज, कसाईवाड़ा, थाना अमीनाबाद, लखनऊ का बताया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटी, तीन धारदार चाकू, एक पेचकस, एक बड़ा बैग, तीन जूट की बोरियां, दो प्लास्टिक की बोरियां और एक प्लास्टिक की रस्सी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका उद्देश्य अवैध रूप से बैल की हत्या कर उसका मांस बेचकर जीविका चलाना था। यह सभी आरोपी सुनियोजित ढंग से गौकशी करने के इरादे से जंगल में एकत्रित हुए थे। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस लगातार कर रही है।नगराम पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।