
लखनऊ । नगराम क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित सी.पी.एल पब्लिक इंटर कॉलेज में 252 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों की ओलंपियाड परीक्षा में प्रतिभा किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक व प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्लूम ओलिंपियाड प्रतियोगिता जनवरी में हुई थी जिसमें 252 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें कक्षा 11 की छात्रा अल्का पटेल ने राजनीति विज्ञान में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही कक्षा 6 के छात्र अभिनय कुमार ने गणित विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । कक्षा 11 की छात्रा आर्तिका पटेल ने राजनीति विज्ञान में , कक्षा 8 की छात्रा तनु यादव ने हिंदी में ,कक्षा 9 की छात्रा हर्षिता जनरल नॉलेज में , कक्षा 9 के छात्र अनिकेत पटेल ने रीजनिंग में कास्य पदक प्रदान किया बाकी सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया । प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों को उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में और अच्छा व शानदार प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।