
अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। चौनापुर नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। एसआई राजेश चंद पाल अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पकड़े गए आरोपी की पहचान हसीब उर्फ लादेन के रूप में हुई। वह इन्हौना थाना क्षेत्र के दक्षिण मोहल्ला का रहने वाला है। उसकी उम्र 36 वर्ष है। उसके पिता का नाम नसीम उर्फ करीम है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआई कृष्ण मोहन मिश्रा कर रहे हैं। वे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।