
लखनऊ। शुक्रवार को सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज द्वारा फाउण्डर्स दिवस के रूप में मनाया गया है। जो महाविद्यालय के संस्थापक स्व० डा० ओ० पी० चौधरी जी के अवतरण दिवस की स्मृति में मनाया जाता है। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बता दे कि महाविद्यालय में आयोजित संस्थापक दिवस पर डा० मदन लाल ब्रह्नमा भट्ट, निदेशक, कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैन्सर सस्थान, लखनऊ मुख्य अतिथि रहे श्लोक कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रतिभागी शिक्षणगणों, छात्रों एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष अनुराग सिंह व सचिव डा० स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डा० आरोहन सिंह, प्राचार्य डा० गौरव सिंह एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहें। स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों को बताया गया साथ ही संस्थान को दंत चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाने हेतु सम्मानित किया वहीं शिक्षकगणों एवं छात्रो द्वारा मरीजों के ईलाज हेतु आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करना एवं सरलता से मरीजों को दन्त चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ समस्त शिक्षकगणों संदेश देते हुये हौसला बढाया गया तथा समस्त प्रतिभागगियों को निर्देशित किया कि दन्त चिकित्सा शिक्षा की दिशा में लगातार इस प्रकार का आयोजन किए जाने चाहिये, जिससे हमारा देश दन्त चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र से चिर-परिचित होते हुये एक स्वस्थ भारतवर्ष की तरफ अग्रसारित हो सके।