
अमेठी।* जिला खेल कार्यालय के उप कीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक/बालिका तैराकी एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबाल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल निर्धारित किया गया है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल अमेठी में 19 जुलाई 2025 एवं मंडल स्तरीय चयन अयोध्या में 19 जुलाई 2025 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक मथुरा व प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक/बालिका तैराकी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल अमेठी में 22 जुलाई 2025 एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल अयोध्या में 23 जुलाई 2025 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक वाराणसी तथा प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबाल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल अमेठी में 22 जुलाई 2025 एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल अयोध्या में 23 जुलाई 2025 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक प्रयागराज में किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल उक्त निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे जनपद के डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा तथा संबंधित प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।