लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक संकेत वर्मा ने बताया कि वह रोज़ाना तेलीबाग से मोहनलालगंज रूट पर ऑटो चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर जब वह सवारी उतारकर वापस लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में उन्हें दबंगई का शिकार होना पड़ा। घटना बीते गुरुवार दोपहर को हुई थी। चालक संकेत वर्मा ने बताया कि वे तेलीबाग से सवारी लेकर मोहनलालगंज आए थे। सवारी को उतारने के बाद जैसे ही वे मोहनलालगंज कस्बे के सिसेंडी मोड़ चौराहे पर पहुंचे और ऑटो को मोड़ने लगे तभी अचानक आरोपी लल्लू शुक्ला वहां आ गया। पीड़ित चालक का आरोप है कि दबंग लल्लू शुक्ला ने बिना किसी वजह के उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। देखते ही देखते उसने ऑटो चालक संकेत वर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने ऑटो का शीशा तोड़ दिया और गालियां देते हुए जान से5 मारने की धमकी भी दी।पीड़ित चालक ने तत्काल मोहनलालगंज थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी लल्लू शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद क्षेत्र के अन्य ऑटो चालकों और राहगीरों में भी आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि सिसेंडी मोड़ और आस-पास के इलाके में अक्सर दबंगई और अवैध वसूली जैसे मामले सामने आते हैं, लेकिन पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।मोहनलालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
