निगोहां के रतनापुर गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, शिकायतकर्ता ने कर रखा था सरकारी भूमि कब्जा
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रत्नापुर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज बंजर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रत्नापुर परगना निगोहा में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से धान की फसल बोई गई थी। मामले की शिकायत तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों द्वारा की गई थी। प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई, जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार निगोहां की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की सहायता से फसल को जुतवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी।कार्यवाही करने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार, अहमद अब्बास, विष्णु प्रताप सिंह, एवं दीपक द्विवेदी शामिल रहे।तहसील प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा सहन नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति में कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है तथा यह संदेश भी गया है कि अब सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
