लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मऊ गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की। शुक्रवार को नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा की मौजूदगी में गठित राजस्व टीम एवं नगर पंचायत मोहनलालगंज की संयुक्त टीम द्वारा इस अभियान को अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गाटा संख्या 1595 ऊसर भूमि रकबा 0.031 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 672 तालाब की भूमि के आंशिक भाग 0.126 हेक्टेयर पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और जेसीबी मशीन की मदद से मौके पर की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।इस दौरान मौके पर लेखपाल सुशील गुप्ता, अन्य सहयोगी लेखपाल तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। कार्यवाही के बाद संबंधित भूमि पर प्रशासन द्वारा “सरकारी भूमि अतिक्रमण निषेध के बोर्ड लगवाकर जमीन को चिह्नित कर दिया गया।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, जिस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, उसका बाजारू मूल्य लगभग 40 लाख रुपये आंका गया है। यह कार्रवाई न केवल भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि आने वाले समय में ऐसी अन्य अवैध गतिविधियों पर भी लगाम कसने का संकेत देती है।इस पूरी कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, कानूनगो तथा स्थानीय पुलिस बल भी सक्रिय रूप से मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने या अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।इस प्रभावशाली कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।
