मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज कस्बे में सड़क किनारे फैलते अतिक्रमण की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो प्रशासन हरकत में आ गया। आमजन की आवाज़ को नज़रअंदाज़ न करते हुए पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर गोसाईगंज मोड़ से लेकर मुख्य चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। सड़क के पटरियों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और दुकानों को हटाया गया, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती से निपटते हुए रास्ता साफ कराया।यह अभियान एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी वीर बहादुर दुबे द्वारा गोसाईगंज मोड़ से लेकर कस्बे के भीतर तक चलाया गया।इस दौरान सड़क किनारे लगे फल ठेले, ई-रिक्शा एवं अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया, साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए। मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट बताया गया है कि सड़क से नीचे ठेले लगाने की हिदायत दुकानों से बाहर कोई भी तख्त, कैरट, बेंच, काउंटर या अन्य सामान न रखें
सड़क पर वाहन पार्क न करें और न ही कोई बोर्ड लगाएं कस्बे के अंदर जाने वाले मार्गों पर मिठाई, चाट, फल और किराना दुकानों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लेने से अक्सर राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घरों के सामने भी टैम्पो, टैक्सी, ठेले आदि खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आमजन परेशान रहते हैं।जनता को मिली राहत, लेकिन कुछ अड़चनें अभी बाकी अभियान से जहां सड़क किनारे खड़े ठेले और रिक्शों के हटने से आमजन को कुछ राहत मिली है, वहीं पान मसाला गुमटियों और ऑटो चालकों की मनमानी अब भी जारी है।स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा कि यदि सभी अतिक्रमण करने वालों पर समान रूप से कार्रवाई नहीं हुई, तो यह समस्या फिर से लौट आएगी।
सोशल मीडिया बनी बड़ी भूमिका…….
गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ, जिससे यह अभियान शुरू किया गया।
पुलिस प्रशासन की यह पहल सराहनीय है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई एक दिन की दिखावा बनकर रह जाएगी या फिर अतिक्रमण पर नियमित सख्ती जारी रहेगी जनता को अब भी उम्मीद है कि पूरी व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
