रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के लालगंज रोड बन्नवा के पास तेज गति से अनियंत्रित डंफर ने नवल किशोर उम्र 26 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। नवल किशोर पुत्र राम आधार रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पड़ेरा के ग्राम नेवाज खेड़ा। जिसकी शादी लगभग छः माह पूर्व ग्राम पदुम खेड़ा पोस्ट पश्चिम गांव कोतवाली बछरावां से हुई थी जो शनिवार 19/07/2025 को अपनी ससुराल से अपनी बहन के यहां जा रहा था तभी लालगंज रोड बन्नवा के पास तेज गति से अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी वही नवल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची बछरावां कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर वाहन संख्या UP58 AT0846 ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग माता-पिता व भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है
