- विरोध करने पर परिवार को पीटा, जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी……
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के नटोली गांव में ज़मीन विवाद को लेकर एक किसान और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मोतीलाल पुत्र श्री बृज किशोर, निवासी ग्राम नटोली ने निगोहां थाने में दी गई तहरीर में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार नटौली गांव के ही तीन लोग आशु पुत्र रामसागर, आशीष पुत्र रामसागर और अतुल पुत्र रामकरण गांव की सहन भूमि की मिट्टी काटकर उसे अपने खेत में भर रहे थे। जब मोतीलाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उन्हें और उनके भाई को गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर लात-घूंसे और रॉड से मारपीट शुरू कर दी।शोर सुनकर मोतीलाल की पत्नी और उनके पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और गालियां देते हुए उन्हें भी पीटा, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।पीड़ित मोतीलाल ने इसकी लिखित तहरीर थाना निगोहां में दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
