निगोहां।लखनऊ, निगोहां के शेर पुर लवल निवासी भैरो लाल को अपनी मां की मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए बार-बार पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार सचिव की अनदेखी के चलते अब तक दस्तावेज जारी नहीं हो सका है।भैरो लाल की मां का निधन बीते बाइस जून को उनके ही आवास पर हुआ था। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्होंने बीस दिन पहले ही सभी जरूरी दस्तावेज पंचायत सचिव मनोज वर्मा को सौंप दिए थे। इसके बावजूद सचिव न तो प्रमाण पत्र तैयार कर रहे हैं और न ही मिलने पर कोई संतोषजनक जवाब दे रहे हैं।
पीड़ित का आरोप है कि सचिव कई बार टाल-मटोल कर चुके हैं, और अब तो कार्यालय में मिलना भी मुश्किल हो गया है। फोन तक नहीं उठाते। शनिवार को पूरा दिन भैरो लाल सचिव कार्यालय के बाहर बैठा रहा लेकिन कार्यालय बंद मिला और सचिव से मुलाकात नहीं हो पाई।भैरो लाल ने बताया कि उन्हें अपनी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बेहद जरूरी है, लेकिन ग्राम सचिव की लापरवाही और गैरजवाबदेही के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।उन्होंने समाधान दिवस में अधिकारियों से निवेदन किया है कि सचिव को निर्देशित कर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी करवाया जाए, ताकि वह आगे की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकें।
