लखनऊ मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सेंगटा, ब्लॉक गोसाईगंज में एडवोकेट शिव शंकर द्वारा शनिवार को पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने की।
चौपाल में सपा सांसद आर.के. चौधरी और पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सबका कुशलक्षेम जाना और क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। सांसद ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
चौपाल के आयोजक ने सांसद का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव संतोष रावत, अर्चना रावत, अशर्फी लाल धीमान, ललित कुमार रावत, ग्राम प्रधान अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
