चालक की सूझबूझ और परिचालक की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित, आधे घंटे बाधित रहा यातायात…
लखनऊ। शनिवार को मोहनलालगंज कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज की एक बस का टायर अचानक फट गया। घटना तहसील गेट के पास हुई, जहां बस संख्या UP33 CT2442 का अगला दाहिना टायर तेज धमाके के साथ फट गया। तेज आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए।हादसे के समय बस की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। चालक मनीष कुमार शुक्ला ने तुरंत बस को नियंत्रित किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वहीं, परिचालक विनय कुमार शुक्ला ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार सभी करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली और करीब 30 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो सकी।परिचालक ने अन्य बसों की मदद से यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल देखने को मिला।स्थानीय लोगों ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि बसों की समय-समय पर तकनीकी जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
