जिलाधिकारी विशाख जी ने की जनसमस्याओं की सुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश……
लखनऊ। शनिववार को तहसील मोहनलालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने स्वयं उपस्थित होकर जनता की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस के दौरान कुल 366 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 95 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।समाधान दिवस के दौरान आरती यादव, संगीता, कुसुम, मोनी सहित कुल 08 महिलाओं ने नए राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया, जबकि दस अन्य महिलाओं ने राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि की मांग रखी।जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर ही आपूर्ति विभाग का कैंप लगाकर कार्रवाई की गई, जिसके तहत आठ पात्र महिलाओं को गृहिणी श्रेणी में नए राशन कार्ड जारी किए गए दस शिकायतकर्ताओं के राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि करते हुए संशोधित कार्ड वितरित किए गए। शिकायत कर्ता
भरत लाल, अतुल कुमार और सत्य प्रकाश द्वारा खतौनी में नाम दर्ज कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व टीम ने मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रत्येक आवेदक को संशोधित खतौनी प्रदान की।
कार्यवाही के दौरान हल्का लेखपाल राजेन्द्र बहादुर के विरुद्ध रिपोर्ट लगाने में विलम्ब की शिकायत प्राप्त हुई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उन्हें क्षेत्र से हटाकर कार्यालय से संबद्ध करने का निर्देश दिया तथा विभागीय कार्यवाही शुरू करने के आदेश भी दिए।इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनका वेतन बाधित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने जारी किए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रकरणों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए फोटो और वीडियो सहित आख्या प्रस्तुत करें
निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ताओं से कॉल करके फीडबैक लेना अनिवार्य किया जाए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज अंकित शुक्ल, तहसीलदार ऋतुराज, पुलिस, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
