इन्हौना, अमेठी।ग्राम इन्हौना में ‘हर घर जल’ योजना के अंतर्गत घर-घर पानी पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस महत्वपूर्ण योजना की निगरानी ग्राम प्रधान श्री सरफराज अहमद स्वयं कर रहे हैं। वे केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक जनसेवक के रूप में हर पल गांववासियों के बीच मौजूद रहते हैं।सरफराज अहमद ने अपनी जिम्मेदारी को एक मिशन की तरह अपनाया है। चाहे दिन हो या रात, वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर तत्काल समाधान करवाने में लगे रहते हैं। उनका मानना है कि गांव का विकास ही असली नेतृत्व की पहचान है।इस कार्य में ग्राम के युवा और जागरूक नागरिक जैसे इम्तियाज़, सोनू खान, आलोक मिश्रा, राजू तिवारी, अकील, अतहार, सल्लान और शकील भी पूरी ईमानदारी से सहयोग कर रहे हैं। सभी मिलकर गांव को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से समृद्ध करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान की इस सेवा भावना, सरल स्वभाव और कर्मठता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि पर गांव को गर्व है।
