मोहनलालगंज एसीपी रजनीश कुमार वर्मा रहे मुख्य अतिथि
मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज के सिसेंडी स्थित कृष्णा नर्सिंग एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एएनएम कोर्स की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में मोहनलालगंज एसीपी रजनीश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि और चौकी प्रभारी सिसेंडी अखिलेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें डॉ. अनुराग चतुर्वेदी डायरेक्टर डॉ. तेजल जे. चतुर्वेदी डायरेक्टर प्रो. जे.एन.डी. (प्राचार्य और डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य ने भी सहभागिता की।मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रेरित किया और कहा कि टैबलेट जैसी सुविधाएं पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार वर्मा ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में वक्ताओं ने नर्सिंग को सेवा और संवेदनशीलता का पेशा बताते हुए कहा कि तकनीक के सहारे मरीजों को और बेहतर सेवा दी जा सकती है।टैबलेट वितरण में एसोसिएट प्रोफेसर प्रिया पॉल, नर्सिंग ट्यूटर छवि सिंह, कुमारी मन्नू, रितिक सिंह और आयुष शुक्ला ने सक्रिय सहयोग दिया।
