नगराम।लखनऊ, नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच “राखी बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, पारंपरिक संस्कृति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।प्रतियोगिता में कक्षा 6 की बालिकाओं तथा कक्षा 7 के एक बालक ने हिस्सा लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, चमकीले कागज और सजावटी सामग्री का इस्तेमाल कर बेहद आकर्षक और सुंदर राखियों का निर्माण किया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।परिणाम इस प्रकार रहे—प्रथम स्थान: शबनम (कक्षा 6-ए)द्वितीय स्थान: संध्या (कक्षा 6-ए)तृतीय स्थान: साक्षी प्रजापति (कक्षा 6-ए) एवं रेवांश (कक्षा 7-बी) संयुक्त रूप से।प्रतियोगिता के दौरान शिक्षिका कु. अंजली, श्रीकांत, कु. अंजू और लक्ष्मी चौहान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया, जबकि संचालन का कार्य अमित कुमार ने संभाला। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में पेन और चॉकलेट प्रदान किए गए। वहीं विजेता विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इसी क्रम में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल दी गई। इस कार्यक्रम में शिक्षक शंभू दत्त, उमेश कुमार, ओमकार यादव सहित सभी शिक्षक एवं विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार की सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।
