लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बार एसोसिएशन भवन में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों की भारी मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।समारोह में लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्गेश सिंह दीपू के सामाजिक कार्यों एवं संगठनात्मक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज में न्याय, भाईचारा और सेवा की भावना को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी वे समाजहित में अपने प्रयासों को और सशक्त बनाएंगे।मध्य लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने भी अपने संबोधन में दुर्गेश सिंह दीपू की सक्रियता और निःस्वार्थ सेवा भाव को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि जिस समर्पण के साथ वे समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करते हैं, वह युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने दुर्गेश सिंह दीपू को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पूरे समारोह में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ अधिवक्ता, पदाधिकारी और संगठन से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने एक सुर में कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम समाजसेवियों को और अधिक जिम्मेदारी और ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
