निगोहां। जियो पेट्रोल टंकी के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सफर के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए और संतुलन बनाए बिना वाहन पर सफर कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह अक्सर हादसों के लिए संवेदनशील मानी जाती है, फिर भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आते। यातायात नियमों की अनदेखी और जल्दबाज़ी के कारण ऐसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सफर करते समय नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
